झारखण्ड मे होने वाली सब जूनियर रास्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने धमतरी नेटबॉल टीम रवाना
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर नेटबॉल संघ द्वारा 1 से 2 दिसंबर 2023 तक आयोजित होंगी उक्त प्रतियोगिता मे धमतरी जिला के प्रतिभागी भाग ले रहे है उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी 21 से 24 दिसंबर झारखण्ड मे होने वाली सब जूनियर रास्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी। बालिका टीम -पूजा साहू, पायल यादव, देव कुमारी साहू, शुशीला यादव, कृतिका, आभा, चांदनी,योगिता, मेघना,केशरी, प्रियंका भूमिका,जाग्रति है कोच -भेमा साहू बालक टीम -तृष्णा, तुकेश कुमार, तुसार,दामोदर, लक्की, आशीष कुमार, शौर्य साहू, राहुल साहू,मनीष रोहित, केमन,चुनेश कुमार कोच -हिमांशु निषाद। इस अवसर पर सस्था के प्राचार्य हीरा राम साहू, योगेश विश्वकर्मा, खेलावन निषाद, पूनम निषाद, नरेन्द्र कुमार, भोज राज, हिमांशु, भेमासाहू, टिकेश्वरी साहू, लीलेश्वरी साहू, गजेंद्र कुमार, हिमांशु निषाद मोहित साहू शुभकामनायें दी।