मेडिकल रिलिफ फंड से पारेश्वरी साहू को दिया सहयोग
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । मेडिकल रिलिफ फंड के पंजीकृत सदस्य पारेश्वरी साहु शिक्षिका शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोड़ेबोड के पिताजी का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब होने के कारण फंड के प्रक्रिया के अनुसार हुमन चन्द्राकर अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ कुरूद के अध्यक्षता मे मौखिक रूप से टीम गठित किया गया था। टीम की अनुशंसा पर मनोज देवांगन कार्यकारी जिलाध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी, प्रवीण साहु, सोनल जैन, वासंती देवांगन, लेखनी साहु, गायत्री साहु के करकमलो से पारेश्वरी साहू को दस हजार का चेक प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए..श्रद्धांजलि अर्पित कर दिव्य आत्मा की दिव्यधाम मे गमन के लिए प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हुमन चन्द्राकर, मेडिकल रिलिफ फंड के अध्यक्ष पुरूषोत्तम निषाद, एम एल शोरी, मनीष वर्मा,मिथिलेश कंवर, चैन साहू, ललित कश्यप, भावना व्दिवेदी, वासंती देवांगन, पारेश्वरी साहू, उषा लहरे, विश्रुति व्यास, उषा साहू, मधु दीवान आदि उपस्थित थे।