धम धम बजके शुरू हुआ ‘सिरामिक उत्सव नगाड़ा 2024
पधारे हुए ख्यातिप्राप्त कलाकारों के करकमलो से सिरामिक उत्सव नगाड़ा २०२४ – तीन दिवसीय राष्ट्रीय सिरामिक कार्यशाला का उद्घाटन हुआ जो हीरा सिरामिक फाउंडेशन, कुरुद द्वारा आयोजित किया गया है। अगले दि. ०१ अप्रैल २०२४ तक चलने वाले इस कला महायज्ञ में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के २१ कलाकार भागीदारी की है। कार्यशाला के संयोजक और हीरा सिरामिक फाउंडेशन के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, कुरुद का अपना कलाकार श्री चिरायु सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया और सिरामिक कार्यशाला के आयोजन के बारे में अवगत कराया। सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु दुसरे राज्य से आये कलाकारों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो और हमारी इन लोक परंपरा को भी जाने इस हेतु से रंग पंचमी के त्योहार मे हर साल यह कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। श्री चिरायु सिन्हा ने बताया कि अगले वर्ष से यह कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है जिसमें विदेशी कलाकारों सामिल होने के लिए तत्पर है।
आजके कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में पधारे हुए अतिथियों मे श्री योगेन्द्र त्रिपाठी, सुश्री सुनिता वर्मा, श्री कृष्ण पडिया, श्री मुकुन्द जेठवा, सुश्री लकी टांक और श्री शैलेष पंडित ने उपस्थित रहकर युवा कलाकारों को इस कला महायज्ञ मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अनुग्रह करते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किया थे।
समग्र कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सहायक क्रीड़ाअधिकारी श्री हरीश देवांगन ने कीया था।
दि. ०१ अप्रैल २०२४ तक चलने वाले इस कला महायज्ञ में आये हुए सारे कलाकार अपनी-अपनी कला से कुरुद नगर को कलारंग मे भरने तत्पर हे तब छत्तीसगढ़ के कलाप्रेमी जनता से आग्रह है कि आप इस कला उत्सव नगाड़ा की मुलाकात ले और कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने की कृपा करें।