कण्डेल में रंगमंच निर्माण का हरमीत होरा ने किया भूमिपूजन
धमतरी। गौरव ग्राम कंडेल में सुभाष चौक के समीप 3 लाख रूपए के स्वीकृत रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन नागरिक बैंक अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा ने किया। उन्होंने कहा कि नवीन रंगमंच के निर्माण हो जाने पर ग्रामवासियो को विभिन्न आयोजनो के लिए काफी सुविधा होगी। ग्राम में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान रामचंद्र के आदर्श जीवन चरित्र को मानसगान स्पर्धा के माध्यम से संगीतबद्ध कर जनमानस तक पहुंचाना निश्चित ही बधाई योग्य पुनीत कार्य है। प्रभु राम चंद्र का सम्पूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रांसगिक है, उनके आदर्शो का पालन कर आदर्श एंव सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा नेताम सरपंच कंडेल ने की। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप मे विक्रांत शर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, कृष््णा मरकाम, राहुल बख्तानी, अंकित गोयल, सुमित जैन, हेमप्रकाश साहू, लिकश साहू, कोमल प्रजापति, अनिल सागर, जगदेश सिन्हा, सीताराम साहू महेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।