ग्राम प्रवज्या टोलियों द्वारा माता जी के जन्म शताब्दी समारोह का जोर शोर से किया जा रहा प्रचार प्रसार फोटो–25, 26 धमतरी 3 अप्रैल (हाईवे चैनल)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार मुम्बई अश्व मेध यज्ञ से प्राप्त ऊर्जा का क्षेत्रों में नियोजन एवं माता जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार जिला धमतरी में जोर-शोर से किया जा रहा है। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इसी क्रम में भखारा ब्लाक के ग्राम कुर्रा में प्रवज्या टोली के परिजनों द्वारा प्रेरणादायक प्रज्ञा गीत, एवं जय घोष के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर गुरुदेव के संदेश पर चर्चा एवं एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार संपन्न कराया गया। दिलीप नाग ने कहा कि इसी तरह धमतरी जिले के धमतरी,कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में इकाई स्तर पर वरिष्ठ परिजनों की टोलियों का गठन कर इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भखारा ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू,सह समन्वयक मोहन साहू, टोली नायक कन्हैया साहू, नारी जागरण प्रमुख श्रीमती चन्द्रवती साहू, वरिष्ठ परिजन पिताम्बर निषाद, बिष्णु हिरवानी,डामन लाल साहू, महिला मण्डल भखारा से सविता साहू, गीता साहू, ममता साहू, भारती साहू, पद्मा साहू,फनीता साहू, योगेश्वरी साहू, प्रमिला साहू,कामेश्वरी साहू, बबीता साहू, अनुसूईया साहू, संतोषी पटेल एवं विशेष रूप से श्रीमती सिन्धु बैस, अजय बैस, निधि बैस,आयुष बैस, प्रिया बैस, पिंकी बैस, ईश्वरी बैस,प्रभा बैस,रमशीला बैस आदि शामिल हुए।
धमतरी । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार मुम्बई अश्व मेध यज्ञ से प्राप्त ऊर्जा का क्षेत्रों में नियोजन एवं माता जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार जिला धमतरी में जोर-शोर से किया जा रहा है। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इसी क्रम में भखारा ब्लाक के ग्राम कुर्रा में प्रवज्या टोली के परिजनों द्वारा प्रेरणादायक प्रज्ञा गीत, एवं जय घोष के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर गुरुदेव के संदेश पर चर्चा एवं एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार संपन्न कराया गया। दिलीप नाग ने कहा कि इसी तरह धमतरी जिले के धमतरी,कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में इकाई स्तर पर वरिष्ठ परिजनों की टोलियों का गठन कर इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्वक संपन्न कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भखारा ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू,सह समन्वयक मोहन साहू, टोली नायक कन्हैया साहू, नारी जागरण प्रमुख श्रीमती चन्द्रवती साहू, वरिष्ठ परिजन पिताम्बर निषाद, बिष्णु हिरवानी,डामन लाल साहू, महिला मण्डल भखारा से सविता साहू, गीता साहू, ममता साहू, भारती साहू, पद्मा साहू,फनीता साहू, योगेश्वरी साहू, प्रमिला साहू,कामेश्वरी साहू, बबीता साहू, अनुसूईया साहू, संतोषी पटेल एवं विशेष रूप से श्रीमती सिन्धु बैस, अजय बैस, निधि बैस,आयुष बैस, प्रिया बैस, पिंकी बैस, ईश्वरी बैस,प्रभा बैस,रमशीला बैस आदि शामिल हुए।