राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टोरेट सहित अन्य कार्यालयों में ली गई मतदाता शपथ
धमतरी/ जिले में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आज जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टोरेट सहित सभी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मतदाता शपथ ली गई। कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम ने अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को ’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने कि शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवार, संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, जिला कोषांलय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।