आंदोलन का छंटवा दिन : जमीन कारोबारियों ने विरोध में जलाई आदेश की प्रतियां
कल की थाली बजाकर की रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि को वापस लेने की मांग


धमतरी। जमीन कारोबारी संघर्ष समिति एक सूत्रीय मांग को लेकर बेमुद्दत हड़ताल में बैठे हुए है। आज छटवें दिन आंदोलन के तहत रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया गया। वहीं कल पांचवे दिन सरकार को जगाने जमीन कारोबारियों ने जोरदार थानी बजाया। जमीन कारोबारी संघर्ष समिति अध्यक्ष ऋतुराज पवार एवं सचिव राकेश राखेचा ने बताया कि हाल ही रजिस्ट्री के सर्किल रेट एवं स्टाम्प शुल्क दर बढ़ाई गई है। अब भूमि एवं पंजीकरण की लागत बढ़ जाने से लोगो पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पडऩे लगा है। इससे उन्हें कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे ध्यान में रख बढ़े हुए रजिस्ट्री दर का पुरजोर विरोध कर रहे है। यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर मदन लुनावत, दिलीप सुंदरानी, प्रकाश चिमनानी, अशोक मुंजवानी, सुनील लुनावत, ऋतुराज पवार, सत्येन्द्र शर्मा, नरेन्द्र साहू, सत्तु मुंजवानी, गुड्डा साहेब, राजा बंजारे, अजय चौबे, आकाश नाग, सुरेश जैन, शत्रुघन कोसरिया, नरेन्द्र गोलछा, संजय तम्बोली, रोशन छाजेड़, मनजोत, कुश कुपर, मुकेश वर्दायनी, मोटू पाहुजा, जय रामरख्यानी, विक्की शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

