कलेक्टर नम्रता गांधी ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
धमतरी। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने गत दिन शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने पीएमश्री शालाओं में मूलभूत आवश्यकताओं एवं विद्यार्थियों के लिये अनुकुल वातावरण तैयार करने आवश्यक गतिविधियों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके अलावा महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मध्याह्न भोजन, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, किचन गार्डन, सरस्वती सायकल योजना, पाठ्यपुस्तक, रेडक्रास, एन.एस.एस., पढ़बो धमतरी अंतर्गत डोनेट अ बुक कैंपेन, निर्माण कार्य, परीक्षा परिणाम, श्रम विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति (नैनिहॉल/मेधावी छात्रवृत्ति) तथा लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा भी की। जिले में संचालित मिशन अव्वल की तर्ज पर आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक गुणवत्ता के बेहतर क्रियान्वयन के लिये प्राथमिक से हायर सेकेण्डरी स्तर तक सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर तैयार करने एवं कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी लीलाधर चैधरी, डीएमसी देवेश कुमार सुर्यवंशी, एडीपीओ सूर्यकांत सोनवानी एवं समस्त बीईओ, बीआरसीसी एवं एबीओ उपस्थित रहे।