ब्राम्हण पारा कुंभकार समाज भवन मे विकास कार्यो का महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में समाज के नारी शक्तियों द्वारा किया गया भूमिपूजन
कुंभकार समाज मेहनतकश समाज- महापौर विजय देवांगन
धमतरी- ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित कुंभकार समाज भवन मे किचन शेड शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद एमआईसी सदस्य राजेश पांडे,ज्योति वाल्मीकि,पार्षद राही यादव,नीलू पवार,शशिप्रभा तिवारी सहित समाज जनों के द्वारा सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन होने पर समाज जनों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद राजेश पांडे एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।
भूमि पूजन के पश्चात समाज जनों को संबोधित करते हुये महापौर देवांगन ने कहा की कुंभकार समाज का तारीफ करते हुए लोगों को मेहनतकश एवं कर्मठ बताया। शहीद मींधू कुम्हार के जीवन से प्रभावित होकर उन्हे समाज का गौरव कहा. कुंभकार समुदाय के मेहनत को गहराई से महसूस करते हुए खूब सराहा और कहा कुंभकार लोग एक मिट्टी का दिया बनाने में मिट्टी छानने से लेकर दीपक पकने एवं बाजार में लाने तक कितना मेहनत लगता है
वार्ड पार्षद राजेश पांडे ने इस आयोजन के लिए सभी समाज जनों को बधाई देते हुए समाज में रहकर कार्य करने की बातें कहीं जिससे समाज मे भाईचारा बनी रहती है।कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष दिनेश्वर कुंभकार,रामबिसाल कुंभकार,कमल कुंभकार,धनेश प्रजापति,रामस्वरूप कुंभकार,जगदीश कुंभकार,कृष्णा पांडे,शंकर कुंभकार,शिव कुमार (टाईम कीपर)सूरज कुंभकार,मोटू कुंभकार,दाऊलाल कुंभकार,शिव कुंभकार,होरीलाल कुंभकार,कन्हैया कुंभकार, देवकुमार कुंभकार,बालकृष्ण कुंभकार,पुरानिक कुंभकार,धमेंद्र कुंभकार,विजय कुंभकार,अरूण कुंभकार,गगन कुंभकार,राजेश कुंभकार,खिलेश कुंभकार,सत्यनारायण कुंभकार,सुभाष कुंभकार,पूरब कुंभकार,मोहन कुंभकार,हरीश घाटे,टिकेश्वर कुंभकार,रोहित कुंभकार,सुंदरिया कुंभकार,सुशीला कुंभकार,कुन्ती कुंभकार,दुलौरिन कुंभकार,जानकी कुंभकार, रेणुका कुंभकार,भागबती कुंभकार,मालती कुंभकार,उमा बाई,शकुन,आशा,केवरा बाई,भगवती,अश्वनी,भूनेश्वरी,दौपती,इंजि.लोमश देवांगन सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।