Uncategorized
चलित प्याऊघर के माध्यम से भीषण गर्मी में बुझाया जा रहा लोगों की प्यास
धमतरी। शहर के बेटर टू गेदर फाउडेंशन ने स्व. रिखबचंद गोलछा एवं प्रणय गोलछा की स्मृति में चलित प्याऊघर की शुरूआत महावीर जयंती के दिन से की गई है। जो कि इन दिनों शहर में घूम-घूमकर प्यासे राहगीरों के बीच पहुंच शीतल जल से उनकी प्यास बुझा रही है। शहर में पहली बार किये गये अनूठे पहल की सराहना होने लगी है। क्योंकि यह प्याऊ शहर में खरीदी करने आने वाले लोगों के अलावा राहगीरों की प्यास बुझाने में मद्द कर रही है। रिक्शा युक्त चलित प्याऊघर में टोटीयुक्त मटके में पानी भरकर रखा गया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में गिलास भी है। इससे लोगों को प्यास बुझाने में काफी आसानी हो रही है।