मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रभारी द्वय शरद लोहाना, नीशु चन्द्राकर ने कोरबा लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क
धमतरी। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रभारी द्वय धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने मनेन्द्रगढ़ छाया विधायक रमेश सिंह कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारियो एवं मगरलोड जनपद सभापति डॉ. गिरीश साहू के साथ प्रभार क्षेत्र में कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी ज्योत्सना महंत जी को भारी मतों से विजय बनाने चिरमिरी, खडग़वां, नई लेदरी, झगराखंण्ड में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्र में नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर बूथ स्तर पर कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने रणनीति बनाई गई जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया आगे कहा कि 2014 के बाद से केंद्र की मोदी सरकार ने किसानो की आय दोगुना करने का वायदा किया था किंतु आज देश के किसान पीडि़त है, परेशान है एवं आय दुगनी होने के बजाय महंगाई के कारण कृषि लागत अधिक हो गई है। मोदी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही आजादी के बाद से इस देश के विकास को नई दिशा दी है तथा आज भारत देश में जो विकास दिख रहा है एवं संचार की जो क्रांति है वह कांग्रेस सरकार की देन है किंतु विगत 10 वर्षों से इस देश में भाजपा की मोदी सरकार ने केवल मतदाताओं एवं देश की जनता से वायदे किए हैं किंतु इन वादों पर अमल नहीं हो रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर यहाँ लोगो से मिले उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली कांग्रेस के न्याय गारंटी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया कृषि क्षेत्र में सही दाम, कर्ज माफी आयोग, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर, सही आयत निर्यात खेती, ॠरळ मुक्त खेती, श्रमिक न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, हिस्सेदारी न्याय के अलावा कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किए गए कार्यों से आम जनता को अवगत कराते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में एवं केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने जनता से अपील किया इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।