एग्जिट फाउंडेशन के बच्चों के साथ नवकार महिला मंडल ने बिताया खुशियों के पल
बेहतर शिक्षा हेतु बच्चो को प्रेरित कर की उज्जवल भविष्य की कामना
धमतरी नवकार महिला मंडल ने रुद्री रोड स्थित एग्जैक्ट फाउंडेशन में बच्चों का हाल-चाल जानने एवं उनके साथ समय बिताने के लिए व उनके साथ मनोरंजन व उनके गीत गजल कविता सुनी बच्चों ने गाना गाया एवं नवकार महिला मंडल के लिए भगवान से प्रार्थना किया कि उन्हें एवं उनके परिवार को स्वस्थ प्रसन्न रखें. मंडल की इंदु जैन ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संतोष मिन्नी ने उनके स्वास्थ्य की ओर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए और पढ़ाई की ओर अग्रसर होने के लिए कहा बच्चों ने मंडल के साथ बहुत खुश होकर अपना समय व्यतीत किया मंडल द्वारा बच्चों को एवं सभी टीचर को कान की बाली साड़ी पिन क्लचर कचोरी जलेबी खजूर नमकीन बिस्कुट चॉकलेट लड्डू आदि सामग्री बच्चों को दिया और मिनी ने सभी टीचर को साधुवाद धन्यवाद दिया कि वह इन बच्चों की जो परवरिश कर रहे हैं वह सराहनीय नेक काम है अपने बच्चों को तो सभी संभालते हैं और एक बच्चे को संभालना आज की दौर में इतना मुमकिन होता है तो वह 36,-36 बच्चों को संभाल रहे हैं उनकी कार्यप्रणाली एवं दिनचर्या को सेलूट है इस अवसर पर एग्जिट फाउंडेशन के सभी टीचर को सर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा कोषाध्यक्ष इंदु जैन सरिता जैन दीपा जैन सुमन राखेचा सरला भुरा कंचन चोपड़ा एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे.