दोस्तो के साथ नहाने गए 13 वर्षीय बच्चे की रुद्री बैराज में डूबकर मौत
कल दोपहर नहाने के दौरान गहराई में जाने से डूबे बच्चे का आज मिला शव
धमतरी। रुद्री बैराज में आज सुबह एक बालक की लाश पानी में तैरती मिली। जिससे सनसनी फैल गई है। मौके पर रुद्री पुलिस पहुंची शव को बाहर निकलवा कर रक्तदान एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी 13 वर्षीय उदय लाहोरिया जो कि कल अपने दोस्तो के साथ रुद्री बैराज नहाने गया था। इसी दौरान वह गहराई में चला गया जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई। मृतक के साथी नहाकर घर लौट गये आज सुबह जब पानी में लाश तैरती मिली तब पुलिस को सूचना दी गई जिसके पश्चात गोताखोरो की मद्द से शव को बाहर निकलवाया गया। बताया जा रहा कि मृतक के साथ नहाने गए साथी बच्चे के डूबने के पश्चात वापस लौट गये थे और कुछ देर बाद कुछ लोगो को लेकर वापस आए फिर उदय की तलाश की गई। लेकिन नहीं मिलने पर लोग वापस लौट गए बाद में मृतक के पिता बच्चे खोजते हुए रुद्री पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बच्चे के कपड़ा बैराज के बाहर किनारे पर पड़ा हुआ जिससे बच्चें का डूबने का संदेह हो रहा था। जो कि आज शव मिलने पर स्पष्ट हो गया।