पुरी नहर मे पानी छोडऩे किसानों के सत्याग्रह के बाद जागा सिचाई विभाग
सिंचाई सुविधाओ को सुचारू रूप से बहाल करने मजदूरों की करें विभाग व्यवस्था-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी। भीषण गर्मी तथा कई दिनों से बारिश न होने के कारण खेतों में दरार पडऩे लगी है जिसके कारण किसान सिंचाई हेतु नहर से पानी छोडऩे की मांग निरंतर कर रहे हैं मुख्य केनाल से पुरी वितरक शाखा में पानी न छोडऩे पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बालाराम साहू एवं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नहर के मुहाने पर ही किसान सत्याग्रह में सुबह से ही बैठ गए थे जहां पर धीरे-धीरे हो रहे किसानो की भीड़ को देखते हुए सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारि कुंभंकर्णी नींद से जागे तब कहीं जाकर नाहर का गेट खोला गया तथा आक्रोशित किसान शांत हुए, गौरतलब है कि 8 दिन पूर्व से ही मुख्य केनाल में पानी छोड़ दिया गया था लेकिन हेडअप गेट पीपरछेडी फाँल के गेटो को को नीचे बैठाने के लिए मजदूर का टोटा बताकर पूरी वितरक शाखा में पानी नहीं पहुंचाई गई थी जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे थे। जबकि इस क्षेत्र में सिंचाई के अन्य कोई ट्यूबवेल जैसा साधन नहीं होने के कारण पानी की प्रथम आवश्यकता इसी क्षेत्र को थी जिसके लिए निरंतर वहां की कृषक सिंचाई विभाग का ध्यान आकर्षित कराते आ रहे थे । किसानों के इस आंदोलन में पूर्व सरपंच चिरंजीलाल साहू, पूरनलाल पटेल, डोमार महिपाल ,गिरवर साहू, उमेश साहू ,खिलावन कोसरिया ,रमेश साहू ,मिथिलेश निर्मलकर, हीरामन निर्मलकर, शोभाराम साहू, ज्ञानेश्वर यादव आदि शामिल रहे।