धूल से सराबोर हुआ एनएच, बस स्टैण्ड के पास स्थिति हुई ज्यादा दयनीय
धूल उठाने निगम नहीं दे रही ध्यान, दुकानदार, राहगीर व वाहन चालक हो चुके है धूल से त्रस्त
धमतरी। इन दिनों धमतरी शहर की पहचान धूल से हो रही है। शहर के चारो ओर मुख्य मार्गो में धूल का गुब्बार छाया रहता है। धूल से जनता त्रस्त हो चुकी है। बाउजूद इसके निगम प्रशासन द्वारा धूल से राहत दिलाने उचित उपाय नहीं किया जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी नया बस स्टैण्ड के आसपास एनएच पर बनी हुई है। जहां हर पल धूल का बवंडर उड़ते रहते है।
ज्ञात हो कि नया बस स्टैण्ड में रोजाना सैकड़ो बसों का आवागमन होता है जिनमें हजारों यात्री सफर करते है। बाहर के यात्रियों के मन में बस स्टैण्ड व आसपास के स्वच्छता व सुविधाओं के अनुसार ही शहर के प्रति छवि बनती है। लेकिन इन दिनों धमतरी शहर धूल के लिए चर्चित है। बस स्टैण्ड के बाहर से गुजरे नेशनल हाईवे पर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़कों में गड्ढो को पाटने मलबा भरा गया है जिसके पश्चात समस्या और बढ़ गई है। बस स्टैण्ड के आसपास वाहनो के चलने के बाद धूल का गुबार उड़ता रहता है। यह धूल आसपास के दुकानों, घरो में प्रवेश करता है जिससे पल-पल धूल की मोटी परत जमा हो रही है। स्थिति है कि एनएच व उस पर बने डिवायडर में धूल की मोटी परत जमा हो चुकी है जो हर बार वाहन चलने से उडऩे लगती है। एनएच होने के कारण दिन भर छोटी बड़ी भारी वाहनों का दबाव रहता है। ऐसे में धूल की समस्या दयनीय हो चुकी है। पूर्व में कई बार निगम प्रशासन से कई बार धूल उठाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन राहत नहीं मिल पाई है। ऐसे में त्वचा, श्वास व आंख संबधित परेशानियां राहगीरो, वाहन चालकों व दुकानदारों को हो रही है।