तीन स्थानों पर ट्रांसफार्मर बदलने से बदहाल विद्युत व्यवस्था से मिलेगी राहत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर में आम जनता को बिजली की आँख मिचौली की समस्या से निजात दिलाने विधुत विभाग ने शहर में तीन अलग-अलग जगह पर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर बिजली बंद चालू की समस्या से निजात दिलाने कोशिश की है। ट्रांसफार्मर लगाने का काम सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इस दौरान कुरूद और भरदा फीडर के शिक्षक कॉलोनी, सनसिटी, अमृत विहार, इंदिरा नगर, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, चर्रा रोड की बिजली आपूर्ति बाधित रहीं। इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा हालांकि अब नया पावर ट्रांसफार्मर लग जाने से नगर के लोगों को बिजली की समस्या से काफी हद तक राहत मिल जाएगी, ऐसा दावा विभागीय अधिकारी कर रहे हैं। बिजली की आंख मिचौली से नगर वासियों को हो रही परेशानी से नवभारत ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर विभाग को ध्यानाकर्षित कराया था। बार-बार बिजली गुल होना कुरूद की आम बात हो गई थीं। पॉवर कट होने की समस्या को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लिखकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। जिसे विद्युत विभाग के सहायक यंत्री एसके कोसरे ने गंभीरता से लेते हुए पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर सप्लाई लाईन में सुधार कर राहत पहुंचाने की कोशिश की है। जेई आरके सिन्हा अपने टीम के साथ सुबह 9 बजे से शिक्षक कॉलोनी आइडिया टॉवर, सनसिटी, अमृत विहार के ट्रांसफार्मर को बदलने में लगे हुए थे। अस्पताल एरिया में 63-10 केवीए की क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई थी। शिकायत को देखते हुए ट्रांसफार्मर को बदला गया है जिससे शहर वासियों को बिजली कट की समस्या से निजात मिलेगी।