धमतरी मेरी जन्म-कर्म भूमि है इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास करुंगा – रामू रोहरा
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स का पहला व्यापारी सम्मेलन रहा ऐतिहासिक, सैकड़ो व्यापारी हुए शामिल
शहर के वरिष्ठ नागरिक व दिग्गज व्यापारियों ने व्यापार वृद्धि व अन्य विषयों पर दिए सुझाव
धमतरी । पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला आमापारा में आयोजित धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स का पहला व्यापारी सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में शहर के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। विजय नानवानी ने बताया कि जब से धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन हुआ है तब से हम किसी भी कार्य के लिए संगठन के समर्थन से संतुष्ट है हमें अब व्यापार करने में एक नया जोश और उत्साह धमतरी चैंबर के विचारों से आया है। कार्यक्रम का प्रायोजक ऑरेंज ट्रेड सेंटर के राजमल राखेचा ने बताया कि धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न संगठनों को आपस में जोडऩे का ऐतिहासिक काम किया है। पहले इतनी बड़ी संख्या में हम कभी एकत्रित नहीं थे अगर हम सभी को जोडऩे का काम किया है तो धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ही किया है। छत्तीसगढ़ वस्त्रालय के नरेंद्र साहू ने चेंबर के हर कार्य की सराहना करते हुए शहर के प्रत्येक व्यापारी को जल्द से जल्द चेंबर से जुड़ेने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश गोलछा ने किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष भाषण में अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने सभी व्यापारी साथियों को एकजुट हो अब शहर के व्यापार को नई दिशा देने हेतु आगे आने युवाओं को मौका देने का निवेदन सभी व्यापारी साथियों से करते हुए चेंबर से जुडऩे कहा और एक मजबूत योजना बना व्यापार के विकास की बात कही। सचिव राजा रोहरा ने कहा किस परिस्थितियों से चेंबर का निर्माण हुआ न केवल निर्माण हुआ बल्कि इसे पंजीयन कर अपने चैंबर की आधार शिला कर आज इसे शहर में आप सभी के लिए स्थापित किया । चैंबर के कई कई महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि शांति के 38 व्यापारी संगठनों को हमने एकजुट करने का सफलता पूर्वक कार्य किया है। अतिथि के रूप में राजेश गोलछा ने ंधमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यों से प्रेरित होते हुए व्यापार और शहर के विकास के हर कार्य में अपना समर्थन देने की बात कही। संरक्षक सुनील जैन ने सभी व्यापारियों को धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े रहते हुए समय के अनुसार अपने व्यापार को संचालित करने की बात कही। संरक्षक नरेंद्र रोहरा ने धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स को आज के समय में शहर के व्यापारियों के लिए संजीवनी बताते हुए शहर के सभी व्यापारी साथियों से इससे पूरी एकता के साथ आगे आने की बात कही। निर्मल बरडिया ने धमतरी चेंबर के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसा टीम वर्क मैने आज तक नहीं देखा धमतरी चेंबर की पूरी टीम कैलाश,राजा,आलोक भूपेश आशीष थीटे,प्रमोद पाण्डेय,महेश चावला,कन्नू कामरानी भगत देवांगन रविन्द्र सभी ने उल्लेखनीय कार्य किया है । विनोद खंडेलवाल ने आयकर , सेल टैक्स आदि अधिकारी के आचरण की यादें साझा की ,सभी व्यापारियों को धमतरी चैंबर को भरपूर साथ देने का निवेदन भी करते हुए धमतरी चेंबर के कार्यों की सराहना की। टिंबर एसोशिएशन के मनसुख अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को एकजुट रहते हुए संगठन की ताकत की महत्वता बताई। विशिष्ट अतिथि आनंद पावर ने संगठन के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामू रोहरा ने व्यापारियो के साथ खड़े रहने की बात की उन्होंने आश्वस्त किया कि ये मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि है यहां की जनता के आशीर्वाद ने आज मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। मैं हमेशा शहर के व्यापार और विकास को जरूर करूंगा उन्होंने कहा कि धमतरी निगम को विकास कार्यों के लिए फंड नहीं है हमने तत्काल मुख्यमंत्री से चर्चा कर 20 करोड़ से ज्यादा फंड दिलवाया है। अब हमारा आप सभी से वादा है कि धमतरी चेंबर के ज्ञापन , नरेंद्र रोहरा के पत्र, और मेरे शहर की जनता की नगरी रोड और रत्नाबांधा रोड के ड्रेन टू ड्रेन निर्माण की भी बहुत जल्द स्वीकृति भी मुख्यमंत्री और मोदी सरकार से मिल जाएगी शहर का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य है। कार्यक्रम का आभार उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह छाबड़ा और आशीष थिटे ने किया । कार्यक्रम पश्चात सभी को स्मृति चिन्ह भेंट की गई। इस आयोजन में लगभग 400 से ज्यादा व्यापारी शामिल हुए जिसमें कई वरिष्ठ व्यापारी विधा मल सुंदरानी,अर्जुन जसवानी,हस्मतराय ,रामचंद,पूनम सिंहा,सुरेश वल्र्यानी,श्यामलाछवनी,प्रकाश थारवानी रमेश मिन्नी,पवन अग्रवाल ,बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ आयोजक अमित अग्वाल, ललित बरडिया ,अनिल दुग्गड़, महावीर पारख,विक्की बजाज, नरेंद्र साहू,जगदीश साहू, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए