कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट द्वारा कल किया जायेगा वायु कनेक्ट ऐप का शुभारम्भ
कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट द्वारा एक ऐसा ऐप (WAYU Connect App) तैयार किया गया है जो सकल जैन समाज को धर्म परिवार,समाज और व्यवसाय से एक साथ जोड़ने का कार्य करेगा। कल 6 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे प्रवचन के मध्य श्री धनकेशरी मंगल भवन में उपाध्याय प्रवर परम पूज्य आध्यात्म योगी श्री महेन्द्र सागर जी म.सा., उपाध्याय प्रवर परम पूज्य युवा मनीषी श्री मनीष सागर जी म.सा. के सुशिष्य युवा संत परम पूज्य श्री विशुद्ध सागर जी म. सा. आदि ठाणा 3 कि निश्रा में सम्पन्न होने जा रहा है। उक्त ऐप में धर्म स्थलों का विवरण एवं कार्यों की जानकारी परिवार परिचय,व्यवसाय मित्र दैनिक पंचाग एवं त्योहारों की जानकारी,धर्म स्थलों में दान की सुविधा मॅट्रिमोनी ऐप की सुविधा उपलब्ध होगी .कार्यक्रम में श्री सकल जैन संघ से उपस्थिति की अपील की गई है. उक्त जानकारी कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट के रूपल लोढ़ा व अंकिता चोपड़ा ने दी है.