ग्राम मरादेव एवं पचपेड़ी में 25 को होगा वृहद पौधरोपण, विधायक अजय चंद्राकर होंगे अतिथि
धमतरी । भाजपा संगठन ने अपने बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान में लगाया है। सभी के सामूहिक प्रयासों से धमतरी जिले में 3 लाख से भी अधिक पौधे विगत दिनों लगाए गए हैं। धमतरी जिले में भी इस महाभियान को लेकर जिले से मंडल तक की टीम बनाई गई और प्रत्येक बूथ पर प्रभारी बना कर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। 25 अगस्त रविवार को इस महाभियान का समापन धमतरी विधानसभा के गंगरेल मंडल स्थित ग्राम मरादेव (गंगरेल रोड) में अपरान्ह 12 बजे एवं कुरूद विधानसभा के भखारा मंडल के ग्राम पचपेड़ी में दोपहर 2 बजे वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। दोनो ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर होंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस सहित जिले के सभी प्रमुख नेता और पदाधिकारी अपनी उपस्थिति देंगे तथा अपने हाथों से पेड़ लगायेंगे। इन सभी पेड़ों को संरक्षित करने का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है ताकि आने वाली कई पीढिय़ों को शुद्ध प्राकृतिक वातावरण मिल सके। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के जिला संयोजक कविंद्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।