शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से सारी समस्याएं खत्म हो जाती है-मोहन लालवानी
कांवर यात्रियों के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ने रुद्री में की विशेष व्यवस्था
धमतरी. पहले सावन सोमवार को छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रुद्री के सामने आयोजित समारोह में कांग्रेस जनों ने बोल बम के जयघोष के साथ कांवरियों का स्वागत किया।पहले सावन सोमवार को सुबह से ही रुद्रेश्वर मंदिर रूद्री मे शिव भक्तों की भीड़ लगी रही।
कावर यात्रा में शामिल होने वाले शिवभक्तों ने महानदी से जल लेकर रुद्रेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए कांवर यात्रा की शुरुआत की। कांवर यात्रियों के स्वागत के लिए मोहन लालवानी ने रुद्री में विशेष व्यवस्था की थी, जहां कांग्रेस जनों ने जोश खरोश के साथ कांवरियों का स्वागत किया। प्रसादी के रूप में पोहा चाय की व्यवस्था की गई थी। दिव्यांग जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा सावन महीने कि अपना अलग महत्व है।पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है। ३० वषों से मुकेश सुखवानी, गोपाल वाधवानी सहित कुछ अन्य लोग रुद्री से जल लेकर पैदल सिरपुर जातें थे।
आज धमतरी की कांवर यात्रा अपनी अलग पहचान बन गई है। मान्यता के अनुसार शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से सारी समस्याएं खत्म हो जाती है। समारोह में मोहन लालवानी, शरद लोहाना, विजय देवांगन , गोपाल शर्मा, सूर्य प्रभा चेटियार , उदित नारायण साहू, क्मदन मोहन खंडेलवाल अंबर चंद्राकर, शंकर ग्वाल ,ईश्वर देवांगन आकाश गोलछा शुभम साहू उदित साहू सुशांत कांत, दिलीप बजाज , आदि उपस्थित थे