Uncategorized
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने सहपरिवार की भगवान शिव पूजा,की सबके कल्याण की कामना
धमतरी. आज सावन के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे है.इसी कड़ी में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने सहपरिवार शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की कामना की.
इस अवसर पर विपिन साहू ने कहा कि सावन के महीने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस साल एक नहीं बल्कि 2 महीनों का सावन पड़ रहा है. वहीं, आज सावन का पहला सोमवार है. सावन में भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है और सोमवार के दिन शिव पूजन का महत्व और भी बढ़ जाता है. कहते हैं जो भक्त सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं व शिव पूजा करते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि पड़ती है.