Uncategorized
जल्द मिलेगी मेडिकल कालेज की सौगात- रामू रोहरा
धमतरी। जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की मांग जल्द पूरी होने वाली हैं। इस दिशा में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने प्रयास भी प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने सांसद रूपकुमारी चौधरी के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से मुलाकात कर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की मांग करते इस दिशा में सार्थक पहल करने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस महती मांग को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा कर आगे बढाने का आश्वासन दिया। रामू रोहरा ने चर्चा में कहा कि धमतरी में मेडिकल कालेज खुलने से आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा।