परखंदा स्कूल के 18 छात्रों का हुआ नेटबॉल में चयन
कुरुद । परखंदा स्कूल के 18 छात्रों का चयन शालेय राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता कोरबा में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। प्राचार्य हीराराम साहू ने बताया कि चयनित छात्रों में 19 वर्ग में सागर साहू, करण साहू, गुलशन, प्रियंका निषाद, खुशी निषाद, और अन्य शामिल हैं। 17 वर्ष में योगिता, शुशीला, चांदनी, दामोदर, पियूष, और 14 वर्ष में जानवी, कोमल, तृषा, धनेश्वरी, मानव, युवराज, नयन, और पंकज शामिल हैं। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बी एक्का डिप्टी कलेक्टर धमतरी, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, जिला क्रीड़ा अधिकारी थामास पाल, बीईओ चंद्र कुमार साहू, बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा, संकुल सनमयक टोमन लाल ध्रुव शाला विकास समिति का अध्यक्ष तारा गिरेंद्र साहू, सरपंच शत्रुघन बारले साहू, पोखन यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर, प्रवीण कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू, यशवंत कुमार नेताम, कुंती साहू, सूरज कुमार डहरे, संजीव कुमार बंजारे, उमाशंकर निर्मलकर, राजेश कुमार साह, पुष्पांजलि देवांगन, वसुंधरा कुशवाहा, घनश्याम यादव, शशिकांत चदन, दीक्षा साहू, संजना साहू, प्रधानपाठक प्रवीण साहू आदि ने बधाई दी है। उक्त जानकारी खेल प्रशिक्षक गोपाल साहू ने दी।