अनुभव एवं ज्ञान से हर समस्या का हल संभव – रंजना साहू

धमतरी। जिला सहकारी संघ धमतरी के तत्वाधान में जिले के 74 लैंप्स व पैक्स के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण नीलामी परिसर वन विभाग धमतरी में आयोजित किया गया, जिसमें पदाधिकारियों के अधिकार एवं कर्तव्य, नेतृत्व विकास, सहकार से समृद्धि एवं कृषि संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू पूर्व विधायक धमतरी, अध्यक्षता मीना साहू सभापति सहकारिता जिला पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि डेमू साहू पूर्व सरपंच, अति विशिष्ट अतिथि प्रदीप ठाकुर उपायुक्त सहकारिता, पी सी ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग राज्य सहकारी संघ रायपुर, डॉ ए एन दीक्षित प्रवक्ता एवं पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज, डॉ ईश्वर सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके धमतरी, सुश्री सुमन ध्रुव सहायक आयुक्त सहकारिता, बलराम पुरी गोस्वामी नोडल अधिकारी एवं अन्य अतिथि सी पी साहू प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी संघ धमतरी, डॉ दीपिका चंद्रवंशी उद्यानिकी विभाग, पूर्णिमा घानेकर एससीआई, लाल बहादुर सिंह फील्ड ऑफिसर इफको, किशन यदु शाखा प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रंजना साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त मनोनीत प्राधिकृत अधिकारियों का चयन कर योग्य व्यक्तियों को ही जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान परिपेक्ष में सहकारिता को समझना एक टेढ़ी खीर है। सहकारिता में एक दूसरे को समझना और कार्य करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। आशा है कि पदाधिकारी अपने ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग कर किसानों के हित के लिए उत्कृष्ट कार्य करके उन सभी के बीच यादगार रहेंगे।