Uncategorized
आमदी में विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों सौंपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन
धमतरी। नगर पंचायत आमदी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार बनते ही चहुमूखी विकास हो रहा जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षद सहित मंडल पधाधिकारी ने नगर पंचायत आमदी में 6 हाईमास्क लाइट एवं उप तहसील मांग को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा से भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के नेतृत्व में मुलाकात कर मांग रखी जिसे प्रभारी मंत्री ने पूर्ण करने की अश्वासन दिया। मांग करने वालो में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, नपं. उपाध्यक्ष तेजराम साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, कोमल यादव, सभापति उमानंद कुंभकार, सभापति लिखेश्वरी साहू, पार्षद सुनीता साहू, पार्षद प्रेम साहू, नारायण मटियारा शामिल रहें।