सर्वोदय स्कूल एवं लेडीज क्लब द्वारा हरेली उत्सव पर किया गया पौधारोपण
धमतरी। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में सर्वोदय विद्यालय द्वारा लेडीज क्लब धमतरी के आतिख्य में भव्य महोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में उषा गुप्ता संचालिका लेडिस क्लब धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में काजल सिन्हा सचिव लेडिस क्लब एवं कामिनी कौशिक जनप्रतिनिधि लेडीज क्लब धमतरी ,कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के संचालक टी आर सिन्हा ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनसीसी नेवल कमांडर की मार्च पेस्टिंग ,फैंसी ड्रेस में आए बच्चे ,भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सुंदर झांकी एवं लोक परिधान में बच्चों ने अतिथियों की अगवानी की। पूजन के पश्चात बच्चों द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आंकलन किया इसके पश्चात विद्यालय की इंडोर गेम हॉल का उद्घाटन किया गया। अतिथियों को मंच पर लाने के पश्चात मंच पर स्थित भारत माता ,छत्तीसगढ़ महतारी ,स्वामी विवेकानंद, कृषि औजार एवं झांकी के रूप में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी पर तिलक वंदन किया गया।
मुख्य अतिथि संचालिका उषा गुप्ता द्वारा सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर लेडिस क्लब द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए एवं शाला संचालक का सम्मान किया गया। शाला परिवार एवं लेडीज क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं विद्यार्थियों को पौधे वितरित भी किए गए। लेडीज क्लब द्वारा 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य सर्वोदय विद्यालय मेंं पूर्ण हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी साहू एवं बालेश्वर सिन्हा ने किया आभार ज्ञापन सर्वोदय विद्यालय की उप प्राचार्य एवं लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लेडीज क्लब की कोषाध्यक्ष साधना साहू ,पूर्व अध्यक्ष शुभ्रा गौर आरती कौशिक प्रचार मंत्री हरजीत कौर भी उपस्थित रहे।