Uncategorized
रामनवमी पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी में जुटे रामभक्त
धमतरी। धर्म की नगरी में हर धार्मिक पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व है। इसे लेकर रामनवमी आयोजन समिति ने तैयारी शुरु कर दी है। क्योकि इस समिति द्वारा गत वर्ष से धर्म की नगरी में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जा रही है। समिति के तीरथराज फूटान एवं अशोक पवार ने बताया कि रामनवमी की तैयारी शुरु हो गई है। इसके तहत मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रथ की विधिवत पूजन कर सज्जा कार्य शुरु की गई है। साथ ही समिति के कार्यालय भी खोला गया। रामनवमी पर्व को समिति द्वारा महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। इसके तहत 16 अप्रैल को बाइक रैली निकाली जाएगी। दूसरे दिन 17 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसकी तैयारी में समिति के सभी सदस्य जुटे हुए है।