चेट्रीचंड महोत्सव के पहले सिंधी फिल्म की हुआ प्रदर्शन
8 को निकाली जाएगी बाइक रैली, 10 को होगा कार्यक्रम
धमतरी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जयंती को चेट्रीचंड महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसके पहले दिन गुरुवार को समाज के लोगो के लिए सिंधी भाषा पर आधारित फिल्म खट्टो मिठो का देवश्री टाकिज में प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व समाज के वरिष्ठो ने भगवान झूलेलाल की पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ कर अपनी आस्था प्रकट की। पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्ष चंदूलाल जसवानी ने बताया कि चेट्रीचंड महोत्सव समाज का सबसे बड़ा पर्व है। इसे वे धूमधाम से मना समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के प्रति आस्था प्रकट करते है। इस बार यह अनूठा पर्व दस अप्रैल को मनाया जाएगा। सिंध शक्ति महिला संगठन प्रमुख पार्वती वाधवानी ने बताया कि चेट्रीचंड महोत्सव के तहत 6 अप्रैल को भगवान झूलेलाल की मूर्ति वितरण की जाएगी। 8 को भव्य महिला बाइक रैली निकाली जाएगी।
9 को सांस्कृतिक सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। 10 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम होगें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेश रोहरा, अमर जज्ञासी, श्यामलाल जज्ञासी, रामचंद, नारायणदास, लखन, विजय मोटवानी, चेतन हिन्दूजा, सुरेश, किशोर वाधवानी, दिलीप सुंदरानी, रुपचंद नागवानी, अमित बजाज, संतराम वाशानी, निखिल आहूजा, लक्षण धामेचा, राजू भोजवानी सहित समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।