विकसित भारत की ओर ले जाने वाला है मोदी सरकार यह बजट-राजेंद्र गोलछा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा तीसरे कार्यकाल में प्रस्तुत किए गए प्रथम बजट युवा,गरीब,किसान,मजदूर,महिलाओं एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों के हित में प्रस्तुत किया गया बजट है।जिसका हम स्वागत करते हैं निश्चित रूप से इस बजट से विश्व में भारत देश आर्थिक शक्ति में तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला बजट एवं भारत देश विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बजट है।
इस बजट में युवाओं का विशेष ध्यान रखते हुए स्वरोजगार पर विशेष प्रावधान रखते हुए उन्हें अवसर प्रदान किया गया है, किसानों के आय में वृद्धि हो इसके लिए प्रावधान है, अंत्योदय के भाव को समाहित करते हुए गरीब परिवार को आगे बढ़ाने के लिए योजना तैयार किए गए हैं, ग्रामीण क्षेत्रों छोटे छोटे गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम जोड़ने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रावधान किया है।इस बजट से गांव गरीब किसान सभी वर्गों का विकास होगा।