गुरु शिष्य की परंपरा द्वापर-त्रेता युग से चली आ रही है -हेमराज सोनी
शोभाराम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
गवर्नमेंट स्कूलों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. इसी बीच शोभाराम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु और शिक्षक के बीच गुरु परंपरा को स्कूलों में चालू करने के लिए समाजसेवी हेमराज सोनी ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा हमारे द्वापर त्रेता युग से चलते आ रही है प्रभु श्री राम के गुरु विश्वामित्र ने मार्गदर्शन दिया इस प्रकार से भगवान श्री कृष्णा संदीपन आश्रम गुरुकुल में रहकर शिक्षा ग्रहण की आज विद्यार्थी शिक्षक से ज्ञान अर्जित कर समाज में एक प्रतिष्ठित नागरिक कहलाता है चाहे वह डॉक्टर इंजीनियर वकील कलेक्टर हो.साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू सोनकर अपने उद्बोधन में छात्रों को अनुशासन संस्कार व्यवहार की सभी गुरु से ही प्राप्त होता है और वह देश की सेवा में लगे रहते हैं इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे स्कूल के छात्रों ने अपने स्तर पर गुरु की महिमा का बखान भी किया.