दो दिन पूर्व से शहर में विराजित होने पहुंचने लगे भगवान श्री गणेश
बप्पा के जयकारो व धुमाल के धुन पर थिरकते हुए शुरु हुआ गणपति का आगमन
धमतरी. कल गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी संख्या में लोगो ने भगवान श्री गणेश की मूर्तियां विराजित किये जाएंगे। लेकिन इस बार शहर में दो दिन पूर्व से ही भगवान गणेश को विराजित करने प्रतिमाएं शहर के कई वार्डो में पहुंचे। बप्पा के जयकारों व धुमाल के धूनो पर थिरकते हुए भक्तों ने श्रीगणेश के आगमन का स्वागत किया। शहर में भी कई स्थानों जैसे आमापारा, मकई पेट्रोलपंप के सामने, भीखूदाल परिवार द्वारा, रामबाग सहित शहर के विभिन्न स्थानों में समितियों द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा विराजित की जाएगी। वही लोग अपने प्रतिष्ठानो व घरो में भी सुख समृद्धि की कामना के साथ विघ्नहर्ता की प्रतिमा विराजित करेंगे।
पिछले बार कोरोना काल के चलते व कड़े नियमों के कारण गणेश चतुर्थी पर कोरोना का असर कुछ हद तक था, लेकिन इस बार सभी नियम शिथिल कर दिये गये है। जिससे दोगुणे उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। कल के साथ आज भी कई स्थान पर प्रतिमा स्थापना के दौरान बाजे-गाजे व डीजे का उपयोग करते हुए प्रतिमा लाई गई।