धमतरी। तीज-त्यौहार के मौके पर आवागमन हुए भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे संचालको मे उत्साह नजर आ रहा है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से तिजहारिनों की भीड़ बस स्टैण्ड में उमड़ रही है। जिससे उन्हें सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बसो में सीट नहीं मिलने के बाद भी लोग खड़े होकर सफर कर रहे है। कल और आज तो बसों में पैर रखने की जगह नहीं रही। सबसे अधिक भीड़ नगरी, बालोद और दुर्ग रोड की बसों में रही। इन मार्गो पर छोटी बसे चलती है और बसो की संख्या सीमित है। इसलिए तिजहारिन यात्रियों की संख्या बढऩे से बसो भारी भीड़ रही।
वहीं रायपुर से जगदलपुर रुट पर चलने वाली बसों में भी अच्छी भीड़ है। लांग रुट की बसों में सभी यात्रियों को सीटे भी नही मिल पा रही है। लेकिन सफर की मजबूरी के कारण यात्री खड़े होकर भी सफर कर रहे है।