पीजी कॉलेज कुरूद हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। संत गुरू घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद के भूगोल विभाग में भूगोल परिषद के तत्वावधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में मॉडल प्रतियोगिता, मानचित्र, आरेख निर्माण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस तात्कालिक भाषण, प्रश्न-मंच एवं भौगोलिक रंगोली निर्माण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का विधिवत प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीके राठौर एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एमएस साहू ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अमित टण्डन, सहायक प्राध्यापक-भूगोल ने किया। स्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष भूगोल, बीए द्वितीय वर्ष भूगोल, बीए तृतीय वर्ष भूगोल, एमए प्रथम सेमेस्टर भूगोल, एमए तृतीय सेमेस्टर भूगोल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान भूगोल विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ ममता साहा, भूगोल विभाग के प्रयोगशाला तकनीशियन वायआर उईके आदि उपस्थित रहें।