खुला बायपास मार्ग, शहर में कम हुआ यातायात का दबाव
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा जुटे रहे लाईन शिफ्टिंग के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाने में
धमतरी। दशकों की मांग के बाद आखिरकार शहरवासियों को बायपास की सौगात मिली। बायपास तो महीनो पहले बनकर तैयार हो चुका था लेकिन मार्ग में एक हाईटेंशन लाईन की ऊचाई कम होने से खतरे को देखते हुए आफिशिलय तौर पर बायपास जनता के लिए खोला नहीं गया था। लेकिन अब कई दिनों के कार्य के पश्चात सीएसपीडीसीएल, एनएचएआई, पुलिस व यातायात विभाग के संयुक्त प्रयासों से लाईन शिफ्टिंग कार्य पूरा होने के पश्चात आज से बायपास मार्ग को पूरी तरह खोल दिया गया है। इसका असर शहर में भी आज नजर आया भारी वाहने बायपास से गुजरने के कारण शहर में यातायात का दबाव अपेक्षाकृत कम नजर आया। जिससे शहरवासियों को राहत मिल रही है। उल्लेखनीय है कि बायपास में हाईटेंशन लाईन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए बायपास मार्ग को दोनो ओर से बंद किया गया। जिससे शहर से होकर सभी भारी वाहने गुजर रही थी। चूंकि यह मार्ग रायपुर व बस्तर को जोडऩे वाला एक मात्र सड़क मार्ग है। इसलिए हर पल भारी वाहनों का आवाजाही जारी रहा। इस दौरान शहर से गुजरे पुराने नेशनल हाईवे में सड़क निर्माण कार्य भी जारी रहा जिससे यातायात का दबाव और ज्यादा बढ़ गया था। लगातार यातायात जाम की स्थिति बनने लगी थी। जनता को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एसपी आंजनेय वाष्र्णेय यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने लगातार मार्गदर्शन यातायात विभाग को देते रहे। उनके मार्गदर्शन के अनुसार यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा टीम के साथ यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने हर संभव प्रयास करते रहे। साथ ही लाईन शिफ्टिंग कार्य की जानकारी भी लेते रहे। आखिरकार सभी के संयुक्त प्रयास से आज बायपास मार्ग खुल गया। जिससे अधिकांश भारी वाहने शहर के बाहर से ही गुजर रही है।
सड़क सुरक्षा हेतु डीएसपी ने ट्रैफिक सिग्नल, रम्बलर ब्रेकर, कैट आई लगाने की मांग
चर्चा के दौरान यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने बताया कि बीती रात्रि लाईन शिफ्टिंग का कार्य पूरा होने के पश्चात बायपास मार्ग को एक ओर से खोला गया। वहीं आज सुबह बायपास को दोनो ओर से खोला गया। जिससे भारी वाहनो को शहर से होकर गुजरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शहर में यातायात का दबाव कम हुआ है। बायपास में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई के अधिकारियों से बायपास के दोनो प्वाईंट पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने आवश्यकता वाले स्थानों पर रम्बलर ब्रेकर व कैट आई लगाने की मांग की गई है।