साहू समाज संगठित समाज है, जो सभी क्षेत्रों में निंरतर आगे बढ़ रहा हैं – डीपेन्द्र साहू
मां कर्मा के त्याग तपस्या से सिंचित है साहू समाज - उमेश साहू
धमतरी। धमतरी डुबान क्षेत्र के ग्राम भिड़ावर में साहू समाज भवन में टीना शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू, जनपद सदस्य शैलेंश मंडावी शामिल हुए। भिड़ावर परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामकिशुन साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने कहा कि साहू समाज संगठित समाज है, जो निरंतर धार्मिक सामाजिक राजनीतिक सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और इन सब में संगठित होकर साहू समाज सदैव योगदान देते आ रही है। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि मां कर्मा के त्याग तपस्या से सिंचित है साहू समाज, और उसी के मार्गदर्शन पर चलकर साहू समाज ने कीर्तिमान हासिल किए हैं। तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू ने सामाजिक नियमावली की जानकारी दिए और समाज को संगठित रखकर कार्य करने की बात कही। इस अवसर घुरवा साहू, भुनेश्वर साहू, देवनाथ नेताम ,रामरतन सिन्हा , माधवेंद्र हिरवानी, वीरेंद्र साहू, पंकज साहू, सेवाराम साहू, दरबारी साहू, चिंतामणि साहू, गिरवर साहू, पुनाऊ साहू, पुनाराम साहू, नारायण साहू, सभा साहू, यशवंत साहू, राजेंद्र साहू गौतम साहू उपस्थित थे।