डिप्टी सीएम ने बड़े बकायादारों से वसूली, निर्माण में गुणवत्ता, वेतन भुगतान सहित दिए कई निर्देश
कहा बुनियादी सुविधाओं को बनाए और बेहतर, निगम के कार्यो के पुराने तरीको में लाए बदलाव
नगरीय प्रशासन मंत्री व डिप्टी सीएम अरुण साव ने की नगर निगम व पालिकाओं के कार्यो की समीक्षा, बैठक में धमतरी निगम आयुक्त भी हुए शामिल
धमतरी। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कल प्रदेश के सभी नगर निगमो व नगर पालिकाओं की कार्यो की समीक्षा बैठक ली। जहां उन्होने निगम आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में धमतरी नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम भी शामिल हुए। बता दे कि श्री साव ने निगम के कार्य करने के पुराने तरीको में बदलाव करने के निर्देश दिए ताकि निगम को समय के हिसाब से अपडेट किया जा सकें। उन्होने शहर विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। धमतरी सहित सभी नगरीय निकायो में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यो प्राथमिकता के साथ कराने कहा। साथ ही गुणवत्ता परीक्षण के बाद ही ठेकेदारो को भुगतान करने के निर्देश दिए। बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। धमतरी सहित अन्य निकायो में कर्मचारियों के वेतन में देरी पर नाराजगी जताते हुए एक अक्टूबर तक वेतन भुगतान करने कहा। बड़े बकायादारो पर ठोस कार्रवाई करते हुए वसूली शत्-प्रतिशत कर निगम की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने जोर दिया। ऐसे कई आवश्यक निर्देश डिप्टी सीएम ने दिए।
प्राप्त निर्देशो का किया जाएगा पालन – आयुक्त विनय पोयाम
बैठक में शामिल होने के पश्चात धमतरी नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने चर्चा के दौरान बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री व डिप्टी सीएम अरुण साव द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशो का पालन किया जाएगा। जिसके लिए प्राप्त निर्देशो से सभी अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होने कहा कि निगम अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराये जाते है। गुणवत्ता पर खरा उतरने पर ही भुगतान किया जाता है। टैक्स बकायादारों की पूरी जानकारी लेकर पुन: वसूली पर विशेष जोर दिया जाएगा। एक 1 अक्टूबर तक वेतन भुगतान के संबंध में उन्होने मंत्री को धमतरी निगम की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया है। जल्द ही पूर्ण भुगतान कर्मचारियों को हो इस दिशा में प्रयास जारी रहेगा। निगम द्वारा बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ विकास को गति दी जा रही है। श्री पोयाम ने बैठक के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री को आने वाली दिक्कतों व मांगो के संबंध में भी अवगत कराया है।