विश्व के पहले संवाददाता नारद मुनि की जयंती 24 को राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका विषय पर होगी कार्यशाला
धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा विश्व के पहले संवाददाता नारद मुनि की जयंती आमा तालाब रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 24 मई को मनाया जायेगा। इस अवसर पर 24 मई को दोपहर 12 से 2 बजे कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य वक्ता रायपुर से अरविन्द मिश्रा रहेंगे। आरएसएस से जुड़े श्री मिश्रा डेढ़ दशक से पत्रकारिता के विभिन्न आयामों में सक्रिय हैं। कार्यशाला में वे राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका विषय पर अपने विचार रखेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया होंगे। अध्यक्षता प्रेस क्लब धमतरी के अध्यक्ष दीप शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के न्यूज 18 के संवाददाता अभिषेक पाण्डे, सोशल मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के महासचिव विशाल ठाकुर, एमजी टीवी के पत्रकार रंजीत छाबड़ा, देवभोग के युवा कवि गौरीशंकर कश्यप होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग से जिला प्रचार प्रमुख नीलेश राजा, नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिस्ट, नगर सह प्रचार प्रमुख विशाल ब्रम्हे ने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों से इस कार्यशाला में उपस्थिति की अपील की है।