कुरुद दशहरा रजत जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की ओर महासचिव भानु चंद्राकर ने जताया सभी का आभार
परंपरानुसार 25 वर्षों से नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा कुरुद दशहरा महोत्सव 2024 रजत जयंती वर्ष का आयोजन किया गया.जिसके अंतर्गत 3 से 12 अक्टूबर तक नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामलीला मंचन,मीना बाज़ार, शोभायात्रा, सम्मान समारोह का आयोजन नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया गया.
दशहरा महोत्सव 2024 में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए संस्कृति विभाग का, सभी कार्यक्रमों में हमारे महोत्सव में मनोरंजन करने के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकार बंधुओं एवं उनके टोलियों का, संस्था के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर का महोत्सव मे निरंतर विशेष सहयोग के लिए,मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री विष्णुदेव साय, सभी कार्यक्रमों में आतिथ्य के रूप में अपना अमूल्य समय देने के लिए समस्त अतिथियों का, समिति के समस्त संरक्षकों, समिति के पदाधिकारियों, प्रभारियों, सदस्यों का, जिला प्रशासन का, नगर पंचायत कुरूद का, पुलिस, प्रशासन,विद्युत विभाग , वन विभाग , लोक निर्माण विभाग, मीडिया,मंच के समस्त कलाकारों , श्रीराम मंदिर परिवार कुरूद , नवरात्रि से लेकर दशहरा तक सभी आयोजनों में अपनी उपस्थिति देने वाले सदस्यों एवं श्रद्धालुओं का भानु चन्द्राकर (महासचिव) नगर दशहरा उत्सव समिति कुरुद ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है.