विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत लगाए गए स्टाल का विधायक अजय चन्द्राकर ने किया अवलोकन
हितग्राहियों से की चर्चा, स्टाल के सामानों के बारे में महिलाओं से ली जानकारी
कुरूद पुराना कृषि उपज मंडी परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, लोगो ने सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जिले के तीनों विधानसभाओं में आयोजित किया गया। कुरूद विधानसभा में पुराना कृषि उपज मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों के जरिये मेरी कहानी, मेरी जुबानी और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सम्मानित किया गया।
इनमें विश्वकर्मा समाज सम्मान, विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरण, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड वितरण और गोद भराई तथा अन्न प्रासन्न के एवं बच्चों को प्रतीकात्मक तौर पर प्रदाय किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक अजय चन्द्राकर ने लगाए गए विभिन्न विभागों व योजनाओं के शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने महिला हितग्राहियों व स्टाल में लगाए गए सामानों की जानकारी ली। उनके साथ भाजपा नेता भानू चन्द्राकर, ज्योति चन्द्राकर, मालक राम साहू, मूलचंद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।