विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ लाईव उद्बोधन
पुरानी कृषि उपज मंडी में किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित व सम्मानित
धमतरी । विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जिले के तीनों विधानसभाओं में आयोजित किया गया। धमतरी विधानसभा में पुराना कृषि उपज मंडी परिसर, कुरूद विधानसभा में पुराना कृषि उपज मंडी परिसर और नगरी विधानसभा में कर्णेश्वर मेला मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जहां धरती कहे पुकार एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों के जरिये मेरी कहानी, मेरी जुबानी और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सम्मानित किया गया।
इनमें विश्वकर्मा समाज सम्मान, विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरण, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड वितरण और गोद भराई तथा अन्न प्रासन्न एवं बच्चों को प्रतीकात्मक तौर पर प्रदाय किया गया। कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया एवं सॉइल हेल्थ कार्ड का प्रदर्शन, उद्यानिकी विभाग सब्जी फूल एवं फल का प्रदर्शन,खाद्य विभाग उज्ज्वला गैस कनेक्शन, नगर पालिका निगम स्वनिधि और विश्वकर्म योजना पंजीयन, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड पंजीयन,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आधार कार्ड संबन्धित कार्य,स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं सामान्य चेक सिकल सेल एवं टीबी जांच किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव उद्बोधन हुआ। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, अर्चना चौबे, विजय मोटवानी, डेनिश चन्द्राकर, अशोक सिन्हा, भरत सोनी, विजय साहू, हेमलता शर्मा, चन्द्रकला पटेल, मोनिका देवांगन, श्यामा साहू, सुशीला तिवारी, अनिता सोनकर, सरिता यादव, राजु चन्द्राकर, निलेश लुनिया, कविन्द्र जैन, नवीन सांखला, राजेश गोलछा, सरला जैन, खूबलाल ध्रुव, सुल्ली गुप्ता, महेन्द्र खण्डेलवाल, अरविन्दर मुंडी, बीथिका विश्वास, राजीव सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, भूपेश शाह, अविनाश दुबे, सुरज शर्मा, नरेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहें।