महात्मा गांधी वार्ड मे महापौर एवं पार्षदों की उपस्थिति मे महिला शक्तियों के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमिपूजन
धमतरी। महापौर विजय देवांगन द्वारा आम नागरिकों को सुविधा में ध्यान रखते हुए वार्डों में जनहित एवं विकास कार्यों को करवाया जा रहा है,जिसके तहत महात्मा गांधी वार्ड में सुकालू ढीमर घर से महेश मानिकपुरी घर तक सीसी रोड उबड़ खाबड़ एवं काफी क्षतिग्रस्त दयनीय स्थिति में था इस मार्ग को निजात दिलाने सीसी रोड निर्माण की मांग वार्ड वासियों एवं वार्ड पार्षद ईश्वर सोनकर के द्वारा वर्षों से लगातार की जा रही थी। महापौर विजय देवांगन ने जनता के वादे को निभाने के लिए सोमवार को सीसी रोड(लागत राशि- 8.35 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे,वार्ड पार्षद ईश्वर सोनकर, वार्ड के महिला शक्ती के हाथो किया गया। शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ महात्मा गांधी वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,वार्ड पार्षद ईश्वर सोनकर,और नगर निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये। महापौर ने कहा कि उक्त स्थान में जलभराव एवं कीचड़ की स्थिति उबड़ खाबड़ और कच्चा मार्ग होने कारण निर्मित हो रही थी इसलिए जो पानी भरता है इस मार्ग में सीसी रोड के निर्माण हो जाने से वार्ड वासियों और आने जाने वालों को राहत मिलेगा साथ ही इस जगह में पानी भराव की स्थिति कम हो जायेगी।जल भराव के सुधार लाने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस सीसी रोड की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है. श्री देवांगन ने आगे कहा कि शहर के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ शहर के व्यवस्थित विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है। हमारे टीमवर्क के कारण ही हम बेहतर काम कर पा रहे हैं आगे भी इसी तरह विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी .
महापौर ने भूमिपूजन के बाद निर्माणकर्ता ऐजेंसी से चर्चा की और उन्हें भूमिपूजन के बाद कार्य आरंभ करने में विलंब न करने की हिदायत दी और कहां यहां की आवश्यकता को देखते हुए समय सीमा में सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किए। तत्पश्चात वार्ड के महिलाओं द्वारा शीतला मंदिर में कक्ष निर्माण की मांग महापौर विजय देवांगन के समक्ष रखी जिसे महापौर ने उपस्थित इंजीनियर को एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस दौरान वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन,आरती गोंड,देवसिर गोंड,ललिता गोंड,मथुरा यादव, उषा सार्वा,कविता शर्मा,टामीन त्रिलोका यादव,गौरी ढीमर,गणेश सोनकर,गौतम राम साहू,तोमन कंवर,विजय साहू,लखन लाल साहू, खुमान उयके,सुरेश गोंड,राजेश मंडावी,पुनू ढीमर,संतोष गोंड,रामलाल सोनकर,रामा सोनकर, उमेश सोनकर,इंद्रजित सोनकर,प्रीतराम सोनकर,जय साहू, एवन गोंड,सुमीत यादव,अनिस मरकाम,गिरधारी सोनकर,पन्ना सोनकर, प्रभा सोनकर,ऊषा ढीमर,सहित वार्डवासी अधिक संख्या मे उपस्थित थे।