अर्जुनी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री रहे तीन आरोपियों पर कि गई वैधानिक कार्यवाही
तीनों आरोपियों से 38 पौवा प्लेन शराब 14 पौवा देशी मशाला कुल 52 पौवा कीमती लगभग 4550/- रूपये,बिक्री रकम कुल 690/-रूपये टोटल जुमला 5240/-रूपये किया गया जप्त
सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही के दिये गये हैं सख्त निर्देश
जिले में असामाजिक गतिविधियों अवैध शराब बिक्री एवं जुआ,सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई द्वारा अर्जुनी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बेचने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
*(01)* ग्राम अर्जुनी भखारा मोड़ के पास सिन्हा होटल में आरोपी द्वारा अवैध रूप से शरा बिक्री करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर
*नाम आरोपी* -धनेश्वर सिन्हा पिता नरेंद्र सिन्हा उम्र22 वर्ष साकिन अर्जुनी थाना अर्जुनी के विरुद्ध थाना अर्जुनी के अपराध क्रमांक 86/24
धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*जप्ती* -11 पौवा देसी प्लेन शराब 14 पौवा देशी मसाला बिक्री रकम ₹230/-जुमला कीमती 2420/-रुपए गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
*(02)* पुराना रायपुर रोड पीपरछेड़ी मोड़ के पास बाबा ढाबा में आरोपी अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर
*नाम आरोपी*-:
आकाश देशमुख पिता गोवर्धन देशमुख उम्र 25 वर्ष ग्राम पिपरछेड़ी थाना
अर्जुनी,जिला धमतरी
के विरुद्ध थाना अर्जुनी के अपराध क्रमांक 87/24 धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*जप्ती*-10 पौवा देशी प्लेन शराब 1 लीटर कीमती ₹1000/- बिक्री रकम ₹300/- जुमला कीमती ₹1300/-रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
*(03)*- ग्राम तेलीनसत्ती गौठान के सामने ठेला के पास आरोपी द्वाराअवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर
*नाम आरोपी*-वासुदेव गायकवाड़,पिता स्व.नंदकुमार गायकवाड उम्र 25 वर्ष ग्राम तेलीनसत्ती,थाना अर्जुनी,जिला धमतरी
के विरुद्ध थाना अर्जुनी के अपराध क्रमांक 88/24 धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*जप्ती*- 17 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1360/- रुपए बिक्री रकम 160/- रुपए जुमला कीमती 1520/- गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
*तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट कि धारा 34 (A) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है*
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,उनि.सरिता मानिकपुरी, प्रआर.जामवंत देशमुख, विजय बैरागी,खोमेंद्र भारद्वाज,आरक्षक खेमू हिरवानी आरक्षक चालक प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।