Uncategorized
हिंदी का सरल पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे
आज से शुरू हुई 12 वी बोर्ड की परीक्षाएं, कल हिंदी पेपर के साथ दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरु हुई ।इसे लेकर 85 केन्द्रों में तैयारी की गई थी. परीक्षा में जिले भर के 8056 छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था रही.ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक मार्च से बोर्ड को परीक्षा ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले बार जिले में 33 केन्द्र बनाये गये थे। इस बार दो नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इसने कुरुद ब्लाक के जोरातराई मगरलोड के मोहंदी शामिल है. बारहवीं में 8056 छात्र- छात्राएं है. बारहवी बोर्ड की परीक्षा आज हिन्दी पर्चे के साथ शुरु हुई .हिंदी का परचा सरल रहा जिसे देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे. वहीं दसवीं की परीक्षा दो मार्च से हिन्दी पर्चे के साथ शुरु होगी।