Uncategorized
भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा स्कूल को प्रदान की गई पानी टंकी
धमतरी भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा नूतन स्कूल सिहावा चौक में 1500 लीटर की पानी की टंकी दी गई। भारतीय जनसंघ घटना की अध्यक्षता वंदना चौरड़िया ने कहा जल ही जीवन है इसका दुरुपयोग ना करें संघटना द्वारा दिए गए इस पानी टंकी से आप सभी को स्वच्छ व शीतल पानी प्राप्त हो हमारी यही भावना है। नूतन स्कूल के प्राचार्य ने भारतीय जैन संगठन की सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस स्कूल में टंकी की काफी दिनों से समस्या थी आप सभी ने बड़ा ही नेक कार्य किया है। इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना की कोषाध्यक्ष गौरी लोढा सचिव शिमला पारख, सहसचिव राजकुमारी पारख, संरक्षक सरला पारख, मधु दुग्गड, इंदिरा लुकड, प्रियंका बंगाली ,रूपाली मिन्नी सहित शाला की शिक्षक शिक्षिकाएं सभी उपस्थित थे।