प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों को हासिल किया है – रंजना साहू
विश्व पटल पर बढ़ रही देश की साख मोदी सरकार में वैश्विक शक्ति के नए रूप में उभरता भारत - जय हिंदूजा
प्रधानमंत्री मोदी के नौ वर्षों के सुशासन को जन जन तक पहुंचाने विधायक ने नगर के प्रबुद्धजनों से की भेंट
धमतरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के सुशासन को जनता तक पहुंचाने पार्टी द्वारा संपर्क से समर्थन का कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने नगर के प्रबुद्धजनों से भेंट की।विधायक ने नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रभात गुप्ता,वरिष्ठ सीए एस के अग्रवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता जे पी गुप्ता,वरिष्ठ व्यापारी ललित नहाटा,वरिष्ठ नागरिक जग्गी मैडम,व्यवसायी दीपक मंगलानी से भेंट कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी एवं उनके कार्यकाल पर बनी पुस्तक भेंट की। जारी प्रेस नोट में विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों को हासिल किया है,प्रधानमंत्री जी ने देश के हर वर्ग के उत्थान हेतु अविस्मरणीय कार्य किए हैं,भारत की आंतरिक शक्ति को सुदृढ करने से लेकर गरीब को आवास,सिलेंडर राशन से लेकर किसानों को समृद्ध करने तक प्रधानमंत्री जी ने हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए विकास का कार्य किया है उनका अब तक का नौ वर्ष हर भारतीय की सेवा,देश में सुशासन लाने एवं गरीबों के कल्याण हेतु समर्पित रहा है जिसे जनता तक पहुंचाने हम निकले हैं,विकास की इस अविरल गाथा को जनता तक पहुंचाने में प्रबुद्धजनों का अहम योगदान रहता है। वहीं युवा नेता जय हिंदूजा ने कहा भारत का वैश्विक स्तर पर जो मान आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ा है वो अद्वितीय है जिसे देख कर लगता है भारत पुनः विश्वगुरु बनने की राह में अग्रसर है,विश्व पटल पर बढ़ रही है देश की साख वैश्विक शक्ति के नए रूप में भारत उभर रहा है,प्रत्येक भारतीयों का सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा होता है जब प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में हमारे देश व देशवासियों की प्रतिष्ठा को वैश्विक आयाम मिल रहा है।