निगम ने रोका-छेका अभियान चलाकर 25 आवारा मवेशियों को भेजा गौठान
महापौर विजय देवांगन ने की खुले में गौ माता को न छोडऩे की अपील
धमतरी। धमतरी निगम क्षेत्र अंतर्गत रोका छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार देर रात नेशनल हाईवे सहित मुख्य सड़कों से 25 आवारा पशुओं को पकड़ा गया। निगम क्षेत्र में अवाारा घूमने वाले मवेशियों से किसी को परेशानी न हो इसे देखते हुए निगम की टीम सभी क्षेत्रों में तिथि वार आवारा पशुओं को पकडऩे अभियान चला रही है। अभियान के तहत आवारा पशुओं को पकड़ कर गौठान भेजा जा रहा। रोका-छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकडऩे टीम शहर में विभिन्न संसाधनों के साथ घूम-घूम कर आवारा मवेशी को पकड़ रहे हैं। काऊ केचर वाहन में मवेशियों को डालकर सीधे गौठान में छोड़ा जा रहा है। निगम की टीम मुख्य रूप से शहर के सभी मार्केट क्षेत्र तथा अंदरूनी क्षेत्र की सड़कों के किनारे घूमने वाले मवेशियों को टारगेट करते हुए नेशनल हाइवे, मार्केट, स सार्वजनिक स्थान में बैठे आवारा मवेशियों को पकड़ रही है। महापौर विजय देवांगन ने गौ पलकों से खुले में गौमाता को ना छोडऩे की अपील करते हुए कहा कि आवारा पशुओं के कारण वाहन चालकों एवं मार्केट में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को समस्या से निजात दिलाने निगम की टीम पशुओ को पकडऩे की कार्रवाई कर रहे हैं।