श्री शिवपुराण श्रवण से मन का शुद्धिकरण होता है – होरा
धमतरी । ग्राम खरेंगा में बंसत चक्रधारी के यहां आयोजित श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पंडित मोहित पाठक जी सीहोर वाले के द्वारा श्री शिवपुराण कथा का सुंदर वाचन किया जा रहा है । गुरुमुख सिंह होरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर्स प्रोक्योरमेंट प्रोसेसिंग एंड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इंडिया लिमिटेड ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक जी भी श्री शिवपुराण कथा श्रवण करने पहुंचे । कथावाचक श्री पंडित मोहित पाठक, सीहोर वाले ने भगवान शिव की महिमा का व्याख्यान करते कहा कि कहा कि शिव पुराण की कथा आह्वान करते अपने जीवन को सुखमय करना चाहिए। शिव पुराण की कथा हमें उपदेश देती है कि जीवन साथी व अपने गुरु पर विश्वास व श्रद्धा होना जरूरी है।
श्री होरा ने कहा कि शिव पुराण की कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान शिव की भक्ति उनकी गाथाओं का श्रवण करना चाहिए ताकि हमारा मानस जन्म सुखमय बन सके। इस अवसर पर वासीम कुरैशी, घनश्याम साहू, अलोक जाधव, पप्पू गजेंद्र, मोहित देवांगन उपस्थित थे। आयोजक परिवार बसंत चक्रधारी ने परिवार सहित पूजन किया। इसके उपरांत सभी ने हवन-यज्ञ की अग्नि में आहुतियां डाल सुख-शांति की कामना।