ओम बिरला के दोबारा स्पीकर बनने पर धमतरी के श्याम सुंदर अग्रवाल ने दी बधाई,लोकसभा अध्यक्ष से है पारिवारिक संबंध
राजस्थान के कोटा से सांसद चुने जाने के बाद अब ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. यह लगातार दूसरी बार है जब ओम बिरला को भारत की लोकसभा का स्पीकर चुना गया है. 2019 में ओम बिरला पहली बार स्पीकर चुने गए थे तब नरेंद्र मोदी की सरकार यानी कि एनडीए पूर्ण बहुमत में थी लेकिन 2024 के चुनाव के नतीजे में भाजपा को पहले से कम सीट और विपक्ष इस बार ज्यादा सीट लेकर आया है. लिहाजा बीच में स्पीकर के लिए भी चुनाव होने की बातें सामने आ रही थी अगर चुनाव होता तो यह आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होता कि स्पीकर के लिए सर्वसम्मति ना बन पाई हो. लेकिन आखिरी समय में विपक्ष ने मत विभाजन करने से इनकार कर दिया और एक बार फिर से ओम बिरला स्पीकर चुने गए. धमतरी के श्याम सुंदर अग्रवाल ने ओम बिरला को दोबारा स्पीकर बनने पर बधाई दिए. आपको बता दें की श्याम सुंदर अग्रवाल परिवार का ओम बिरला के परिवार से काफी पुराना और पारिवारिक रिश्ता है. दोनों ही परिवार राजस्थान से संबंध रखते हैं. ऐसे में ओम बिरला के दोबारा स्पीकर बनने पर अग्रवाल परिवार में खासी खुशी देखी जा रही है.