विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू
धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर भगवान शिव जी, श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान ग्राम वासियों की मांग पर विधायक श्री साहू ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक श्री साहू क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू ग्राम अर्जुनी, शंकरदाह, मथुराडीह में आयोजित रामायण प्रतियोगिता एवं मानसगान व्याख्यान मेला के शुभारंभ एवं दीपप्रज्वलन अवसर पर पहुँच भगवान सिया रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि गांव में रामायण मानसगान प्रतियोगिता के आयोजन होने से लोगो मे एक अभूतपूर्व उत्साह होता राम मय वातावरण होने से सकारात्मक का संचार होता है. ग्राम पोटियाडीह व ग्राम आरौद में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के द्वारा आयोजित बूढ़ादेव जी की पूजा एवं कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर कार्यक्रम में आदिवासी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा पर जोर देते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि आदिवासी समाज एक ऐसा समाज है जिसने देश की मूल सनातन पहचान की रक्षा के लिए, प्रकृति के प्रति आस्था रखकर पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर, अपना अहम योगदान दिया है। समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना पड़ता है। आदिवासी समाज को भी आधुनिकता के इस समय में मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसुचित जनजाति के उत्तरोत्तर विकास के लिए जनगणना से निश्चित रूप से आरक्षण बढ़ सकेगा। इसे लेकर उन्हो सदन में भी ध्यानाकर्षित कराया है इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम साहू, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, सीताराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पोटियाडीह, कोमल सिंह ठाकुर, खोरबाहरा राम ध्रुव, देवसिंग ध्रुव, हेमन्त ठाकुर, राजू ध्रुव, नरेन्द्र कांकेरिहा, रामेश्वर सिन्हा, जितेन्द्र यादव, राधा देवांगन, ईश्वर देवांगन, बसंत साहू, सेवक सेन, रामकुमार सिन्हा, देवसंत साहू , विजय देवांगन, दिलीप यादव, लिखन ध्रुव, भागीरथी मरकाम, सलाहकार परिक्षेत्र जंवरगांव, बालमुकुन्द शर्मा अरौद, ईश्वर सिन्हा, शीतल शर्मा, गुलाब साहू, देवचंद यादव, बालाराम नागर्ची, जोगेश्वर दास सिन्हा, संतपाल ध्रुव, सत्रुघन निर्मलकर, रमेश निषाद, सतरुपा मानिकपुरी, टीकमपुरी गोस्वामी सहित बड़ी बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।