Uncategorized
भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू कर रही ग्रामीण, शहर में लगातार जनसंपर्क
धमतरी। भाजपा की प्रत्याशी रंजना साहू लगातार गांव शहर और डुबान में जनसंपर्क कर जनता से जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगने उनके बीच पहुंच रही है. जनसंपर्क के अंतर्गत ग्राम मड़वापथरा, बरपानी, तुमराबहार, विश्रामपुर, कसावही, डांगीमाचा, खिरकीटोला, गंगरेल, मरादेव, बेंद्रानवागांव, कोलियारी, कानीडबरी, अमेठी, परसुली, कलारतराई, बंजारी में किए।
प्रत्याशी के साथ प्रचार करने गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, चंद्रकला पटेल, नरेश यादव, मिश्री पटेल, प्रीतम साहू, गोपाल साहू, राजेन्द्र, अनीता यादव, मोनिका देवांगन, सीमा चौबे, सरोज देवांगन, दुष्यंत सिन्हा, उमेंद्र सिन्हा, अनीस देवांगन, धीरेंद्र सिंह, भुनेश्वर ध्रुव, गीतेश्वरी साहू, निरंजन साहू, गीता शर्मा, रमेश कुमार, लोकनाथ साहू, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।